भारत बांग्लादेश मिल कर लिखेगा नया अध्याय

द्विपक्षीय वार्ता में हुए 22 समझौते

नयी दिल्ली। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में शिखर वार्ता के दौरान दोनों पक्ष असैन्य परमाणु सहयोग और रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में 22 समझौतों पर हस्ताक्षर किये। इसमें भारत, बांग्लादेश को 450 करोड़ डॉलर की मदद देने पर सहमत हो गया है। इसके अतिरिक्त तीस्ता जल विवाद जल्द सुलझाने, भारत-बांग्लादेश के बीच डीजल सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाने, कोलकाता और बांग्लादेश के बीच बस और ट्रेन सेवा का लाभ उठाने, बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई बढ़ाने, 1971 की लड़ाई के योद्धाओं का सम्मान करना, दोनों देशों की सीमाओं को आपराधिक गतिविधयों से सुरक्षित करना आदि शामिल है। भारत बांग्लादेश को सैन्य आपूर्ति के लिए 50 करोड़ डालर की अतिरिक्त ऋण की सुविधा देने पर भी सहमत हो गया है। इसी प्रकार रक्षा, सुरक्षा, कारोबार और ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण सामरिक क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने की संभावनाओं को तलाशने पर दोनो देश ने अपनी सहमति जताई है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply