पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित, 11 दिसंबर को होगा सभी परिणाम की घोषणा

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित

KKN न्‍यूज ब्‍यूरो। भारत के चुनाव आयोग ने शनिवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ उन सभी राज्यो में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। पहले चरण में सबसे पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में 12 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। इसके बाद नॉर्थ छत्तीसगढ़ की 27 सीट पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी।

इस तारीख को होगा मतदान

चुनाव आयोग ने 28 नवंबर को मध्य प्रदेश की 203 विधानसभा सीट और मिजोरम की 40 विधानसभा सीट पर एक साथ वोटिंग कराने की घोषणा कर दी है। इसी प्रकार राजस्थान की 200 सीट के साथ तेलंगाना में भी 7 दिसंबर को वोटिंग कराई जाएगी। इसी के साथ तेलंगाना के 119 सीटों पर 7 दिसंबर को चुनाव कराया जा रहा है। यहां पर चुनाव कराना इसलिए जरूरी हो गया था क्योंकि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सितंबर में विधानसभा को भंग कर दिया था। बतातें चलें कि इन सभी राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

आचार संहिता लागू

भारत के चुनाव आयोग की तरफ से शनिवार को चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद इन राज्यों में आज से आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनावों में वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही, चुनाव में सभी बूथों पर पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply