एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति निर्वाचित

मीरा को हरा राम बने देश के 14वें राष्ट्रपति

भारत के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव में रामनाथ कोविंद चुनाव जीत गयें हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी मीरा कुमार को 3,34,730 मतो से पराजित किया है। श्री कोविंद को 65.66 प्रतिशत मत मिले। जबकि, श्रीमति कुमार को 34.35 प्रतिशत मतो से ही संतोष करना पड़ा है। श्री कोविंद को कुल 7,02,044 मत मिले। वही, श्रीमति कुमार को 3,67,314 मत हासिल हुआ।

11 राज्‍यों में किसको मिले कितने वोट:

बिहार : कोविंद -22490, मीरा कुमार -18867
छत्तीसगढ़ः कोविंद- 6708, मीरा कुमार- 4515
झारखंडः कोविंद- 8976, मीरा- 4576
आंध्र प्रदेश : रामनाथ कोविंद – 27189, मीरा कुमार – 0
अरुणाचल प्रदेश : कोविंद – 448, मीरा कुमार -24
असम : कोविंद – 10556, मीरा कुमार – 4060
गोवाः कोविंद- 500, मीरा- 220
गुजरातः कोविंद- 19404, मीरा- 7203
हरियाणाः कोविंद- 8176, मीरा- 1792
हिमाचल प्रदेशः कोविंद- 1530, मीरा- 1887
जम्मू एवं कश्मीरः कोविंद- 4032, मीरा- 2160

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।