खतरनाक गेंदबाज लसिथ मलिंगा का यार्कर फिलहाल नही दिखेगा

संतोष कुमार गुप्ता

​मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा का जादू आगामी आईपीएल के शुरूआती मैच में नहीं दिखेगा। उनका चीर-परिचित यार्कर कुछ दिनो के लिए नही दिखेगा। इसका कारण श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच चल रही द्विपक्षीय सीरीज है। जहां आईपीएल 2017 के पहले मैच का आयोजन 5 अप्रैल को किया जाएगा, वहीँ श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 6 अप्रैल को खेला जाएगा। इसी दिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस का मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स से होगा।
आपको बता दें कि लसिथ मलिंगा घुटने की चोट के कारण पिछले आईपीएल में भी नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा वह क्रिकेट के मैदान से लगभग 1 साल के लिये बाहर रहे थे। जिसके बाद उनकी वापसी इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में हुई थी।
तेज़ गेंदबाज़ आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 98 मैचों में 143 विकेट अपने नाम किये हैं। जहां उनका औसत 17.8 रहा है। दूसरी तरफ श्रीलंकाई ऑलराउंडर असेला गुनारत्ने, जो मुंबई इंडियंस के ही खिलाड़ी हैं, वह भी आईपीएल के शुरूआती एक मैच में नहीं खेल सकेंगे।
31 वर्षीय गुनारत्ने को इसी साल फरवरी में नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बनाया गया था। आपको बता दें कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उनका बल्लेबाजी औसत 42 रनों का रहा है। जहां उन्होंने केवल 7 टी20 मुकाबले खेले हैं।
इससे पहले बीसीसीआई के चिकित्सा दल ने मुंबई इंडियंस टीम के लिये खुश खबरी दी थी, जहां सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को फिट घोषित किया गया था। गौरतलब है कि जांघ की चोट के कारण बल्लेबाज़ रोहित शर्मा देवधर ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए थे। दूसरी तरफ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी पिछले साल चोटिल हो गए थे।
हालांकि उन्होंने इंग्लैंड टीम के खिलाफ इस साल की शुरुआत में वापसी की थी, जिसके बाद वह फ़रवरी में विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा टीम की तरफ से खेलते नज़र आए थे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply