एक मतदाता ऐसा, जिसके लिए आयोग ने बिछाया रेड कार्पेट

देश के पहले मतदाता श्याम नेगी, शिमला में 32वीं बार करेंगे मतदान

हिमाचल प्रदेश। स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहले मतदाता श्याम शरण नेगी किन्नौर विधानसभा निवार्चन क्षेत्र के कल्पा में आज गुरुवार को जब अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे तो निर्वाचन आयोग ने उनके स्वागत में रेड कार्पेट बिछा दिया। इतना ही नही बल्कि सभी मतदान कर्मियों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया और वहां मौजूद सभी मतदाताओं ने तालिया बजा कर उनका पुरजोर स्वागत किया।
सौ साल की उम्र पार कर चुके नेगी ने अब तक सभी 16 लोकसभा चुनावों तथा 14 विधानसभा चुनावों में मताधिकार का इस्तेमाल किया है और इस तरह से वह अब तक 31 बार मतदान कर चुके हैं और आज वे 32 बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। देश में जब 1952 में पहला चुनाव काराया गया था तो नेगी ने 25 अक्तूबर 1951 में पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल किया था। उस समय बर्फ पड़ने के कारण हिमाचल प्रदेश के उस इलाके में समय से पहले मतदान कराया गया था जिसमें नेगी ने सबसे पहले मतदान किया था और इस तरह वह स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता बन गए थे। उस समय वह कल्पा में चुनाव ड्यूटी पर थे और उसी मतदान केंद्र पर उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply