मेडिकल कॉलेज की छात्राएं रैगिंग की शिकार

सीनियर छात्राओं पर लगा जुर्माना

दरभंगा। छात्राओं के रैगिंग को लेकर बिहार एक बार फिर से चर्चा में है। घटना दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ओल्ड लेडीज हॉस्टल की है। रैगिंग का मामला प्रकाश में आते ही कॉलेज प्रशासन ने तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं को 25-25 हजार रुपये का सामूहिक दंड लगा दिया है। दरअसल प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने एमसीआई को पत्र लिख कर न्याय की मांग की थी। इसके बाद प्राचार्य डॉ. आर के सिन्हा ने रैगिंग को लेकर कठोर कार्रवाई की है।

निर्धारित अवधि में राशि जमा नहीं करने पर संबंधित छात्राओं को कॉलेज से सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया है। डॉ. सिन्हा ने इसकी पुष्टि की। बहरहाल रैगिंग का मामला सामने आने पर दरभंगा मेडिकल कॉलेज को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा है। हालांकि पत्र भेजने वाली छात्रा का नाम गुप्त रखा गया है। सामूहिक दंड लगाने के बाद कॉलेज प्रशासन ओल्ड लेडीज होस्टल की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है। वहां की पल-पल की जानकारी हासिल की जा रही है। वहीं दूसरी ओर रैगिंग का मामला प्रकाश में आते ही कैंपस में लोग तरह-तरह की चर्चा करते रहे। कॉलेज व अस्पताल के विभिन्न विभागों में भी पूरे दिन इसी को लेकर चर्चा होती रही।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply