दिल्ली के झुग्गी निवासी मोटापे की चपेट में

नई दिल्ली। देश कर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की झुग्गी बस्ती में रहने वाले वजन बढ़ने और मोटापा की चपेट में आने लगे है। एक सर्वे में पाया गया है कि यहां की करीब आधी आबादी का वजन सामान्य से अधिक है।

वही, करीब 17.2 प्रतिशत लोग मोटापे से पीड़ित पाए गए हैं।
सर्वे के दौरान एक शिविर में 314 लोगों का आंकलन किया गया। इसमें से 64.9 प्रतिशत लोगों का वजन या तो सामान्य से अधिक था या वे मोटापे की चपेट में पाए गए। अधिक वजन या मोटापा दिल और नाड़ी संबंधी बीमारियों के जोखिम का एक महत्वपूर्ण कारक माना जाता है। इनमें से करीब 20.1 प्रतिशत लोग तंबाकू उत्पादों का इस्तेमाल करते पाए गये हैं। जबकि 37.3 प्रतिशत लोगों हाई ब्लडप्रेशर की समस्या ग्रस्त पाए गये है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply