बिहार का सीवान बना कोरोना का हॉटस्पॉट

सीवान में मिले कोरोना के 29 मामले

KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बिहार में अभी तक 64 लोगो में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इसमें से अकेले सीवान के 29 लोग शामिल है। हालांकि, इसमें से पांच ठीक भी हुयें है। लिहाजा, सीवान को बिहार का वुहान कहा जाने लगा है। सरकार ने सीवान को कोरोना संक्रमण के हॉटस्‍पॉट के रूप में चिन्हित करके जिला को सील कर दिया है।

अस्पताल से भागी संदिग्ध

पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में भर्ती सीवान की एक संदिग्‍ध महिला मरीज अस्‍पताल से भाग गई है। संदिग्ध के अस्पताल से भागने की खबर मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मरीज की तलाश शुरू कर दी है। किंतु, रविवार की दोपहर बाद तक उसका पता नहीं चल सका है। इस बीच सरकार ने एहतियातन शहर और ग्रामीम क्षेत्रों की कई सड़कों को सील कर दिया गया है।

ड्रोन से हो रही है निगरानी

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ कर 64 हो गई है। इनमें सीवान के 29 मामले शामिल हैं। बिहार में कोरोना के इस हॉटस्‍पॉट पर राज्‍य सरकार की खास नजर है। यहां लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन कराया जा रहा है। सीमाएं सील कर दी गईं हैं तथा ड्रोन से निगरानी की जा रही है। कई सड़कों को ग्रामीणों ने बांस-बल्ला बांध कर स्वयं से सील कर दिया है। बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। शहर के पुरानी बाजार, पुरानी मस्जिद, काजी बाजार की ओर जाने वाली सड़क को भी ग्रामीणो ने बांस-बल्ला से घेर कर सील कर दिया है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply