Home Health भारत में कोरोनारोधी टीका लगाने की प्रगति निर्धारित लक्ष्य से बहुत पीछे

भारत में कोरोनारोधी टीका लगाने की प्रगति निर्धारित लक्ष्य से बहुत पीछे

कोरोना रोधी टीका

दिसम्बर तक लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रत्येक दिन देना होगा 92 लाख खुराक

न्यूज ब्यूरो। भारत में इस वर्ष दिसम्बर के अंत तक सभी को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्य पूरा करना मुश्किल प्रतीत होता है। सरकार ने साल के अंत तक 18 साल और उससे ऊपर की 100 फीसदी आबादी को कोरोना रोधी टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। किंतु, इसके लिए देश में 92 लाख खुराक प्रत्येक दिन देना होगा। जो, फिलवक्त मुमकिन प्रतीत नहीं हो रहा है। आंकड़ो पर गौर करें तो इस साल के 21 जून को सर्वाधिक 88 लाख डोज लगाकर सरकार ने एक रिकॉर्ड बनाया था। जबकि, बाद के दिनो में यह आंकड़ा काफी नीचे चला गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि साल 2021 में भारत में व्यस्कों की आबादी करीब 94 करोड़ है। इसका मतलब है कि इन लोगों के लिए देश में 188 करोड़ टीके की खुराकें चाहिए। जुलाई के आखिर तक देश में टीके की 47 करोड़ खुराक दी गई हैं। यानी अब बचे साल के 153 दिनों में 141 करोड़ खुराकें देनी होंगी। यह तभी मुमकिन है, जब प्रत्येक दिन देश में 92 लाख खुराकें दी जाये। इस लिहाजा से यूपी में प्रत्येक दिन 16.1 लाख खुराकें देनी होंगी। इसी तरह बिहार में प्रत्येक दिन औसतन 8 लाख खुराकें मुहैया करानी होंगी। इस बीच केन्द्र की सरकार ने यह संकेत दिए थे कि अगस्त में देश को टीके की 15 करोड़ अतिरिक्त खुराकें दी जायेगी और सितंबर में इसको बढ़ा कर 20 करोड़ डोज करना शामिल है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version