मतदाताओं ने जातिवाद को नकारा, ध्रुवीकरण मंजूर

गुजरात व हिमाचल के मतदाओं ने जीएसटी पर लगाई मुहर

विधानसभा अपडेट। गुजारत और हिमाचल प्रदेश में भाजापा की जीत से जीएसटी पर मुहर लग गई है। बहरहाल, भारतीय जनता पार्टी उत्साह के रंग में है और देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का दौर चल रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने गुजरात और हिमाचल की जनता का भोजपा की सरकार चुनन के लिए बधाई दी और कहा कि विकास के मार्ग को चुनने के लिए मैं मतदाताओ को नमन करता हूं।
मोदी ने कहा कि उनके गुजरात से दिल्ली आने के बाद भी जनता ने भाजपा की सरकार चुनी इसकी वजह से वे काफी खुश है। मोदी ने कहा कि गुजरात की जनता ने जातिवाद को नकारा और जीएसटी लागू होने के बावजूद लोगों ने भाजपा की सरकार चुनी। इससे जाहिर होता है कि लोग अब रिफॉर्म चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा आकलन किया गया कि जीएसटी से भाजपा खत्म हो जाएगी, लेकिन उनका यह अनुमान गलत साबित हुआ। मोदी ने आगे कहा कि मिडिल क्लास की उम्मीदें काफी बढ़ी है।
इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए सबसे पहले आए अमित शाह ने कहा कि 2014 से मोदी की विजय यात्रा दो कदम और आगे बढ़ी है। अमित शाह ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की देश के सिर्फ छह राज्यों में सरकार थी लेकिन आज ये फैलकर 19 राज्यों तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम और कर्नाटक में भी हम भाजपा की सरकार बनाएंगे।

गुजरात चुनाव 2017 जीते आगे कुल
भाजपा 99 00 99
कांग्रेस 77 00 77
जदयू 00 00 0
आप 00 00 0
अन्य 06 00 6
हिमाचल चुनाव 2017 जीते आगे कुल
भाजपा 44 00 44
कांग्रेस 21 00 21
बसपा 00 00 0
लोकहित 00 00 0
अन्य 03 00 3

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply