शाओमी ने लॉन्च किया नया बेजल-लेस टीवी

Mi TV E43K
बेजेल लेस स्मार्टफोन का ट्रेंड अब टीवी पर भी काफी जोर पकड़ने लगा है। शाओमी से लेकर कई बड़ी कंपनियां अपना बेजेल लैस टीवी लॉन्च करने की होड़ मे जुट गई हैं। शाओमी ने कम कीमत में एक टीवी लॉन्च किया है, जिसका साइज 43 इंच है और मॉडल नंबर E43K है। शाओमी ने इस टीवी को चीन में लॉन्च किया है। शाओमी के इस नए टीवी की कीमत 1099 युआन, यानि करीब 11,700 रुपये है। E सीरीज में शाओमी ने 43 इंच के कई और टेलिविजन भी लॉन्च किए हैं, लेकिन यह नया टीवी काफी सस्ता है।

इस टीवी का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है और यह बेजल लेस डिजाइन के साथ आता है, जो इसकी व्यूइंग एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बनाता है। इस टीवी में 1GB रैम और 8GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। शाओमी का यह टीवी वायरलेस प्रोजेक्शन के साथ ही  DTS डीकोडिंग को सपोर्ट करता है। इस टेलिविजन में बिल्ट-इन पैचवॉल आर्टिफिशल इंटेलीजेंस टीवी सिस्टम भी दिया गया है। टीवी में दिया गया पैचवॉल सिस्टम न केवल कंटेंट्स के बड़े डेटाबेस तक एक्सेस देता है, बल्कि यूजर्स को स्मार्ट होम डिवाइसेज का भी एक्सेस देता है।

प्री-इंस्टॉल्ड ऐप भी होंगे मौजूद 

शाओमी के इस नए टीवी में Wi-Fi कनेक्टिविटी और इंफ्रारेड दिया गया है। ऑडियो के लिए टेलिविजन में DTS 2.0 के साथ 8W के दो स्पीकर्स दिये गए हैं। यह टीवी कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के साथ आता है। इसके अलावा, यूजर्स मी ऐप स्टोर का भी एक्सेस कर सकते हैं। स्टैंड के बिना इस टेलिविजन का वजन 6.31 KG है, जबकि स्टैंड के साथ टीवी का वजन 6.42 KG है। कनेक्टिविटी के लिए शाओमी के इस टीवी  में 2 एचडीएमआई पोर्ट्स मौजूद हैं। शाओमी के इस टीवी को कंप्यूटर्स, गेम कंसोल, एक्सटर्नल ऑडियो इक्विपमेंट से भी कनेक्ट कर सकते हैं। अभी इसकी लॉन्चिंग सिर्फ चीन में हुई है अन्य बाजार में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं है

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply