दिल्ली यूनिवर्सिटी
दिल्ली विश्वविद्यालय के सामने वर्तमान स्थिति में सबसे बड़ी चुनौती स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा लेकर, रिजल्ट जारी करना है। DU द्वारा गठित टास्क फोर्स ने ओपन बुक के जरिये स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा कराने का सुझाव दिया है, जिस पर शुक्रवार को चर्चा हुई। टास्क फोर्स के अलावा DU ने परीक्षा के लिए वर्किंग ग्रुप बनाया है, जिस ग्रुप में 15 सदस्य हैं। शुक्रवार को हुई वर्किंग ग्रुप की बैठक में सदस्यों ने इस बिषय पर चर्चा की, लेकिन अभी फ़ाइनल डीसीजन नहीं लिया गया है। अगर ओपन बुक के माध्यम से परीक्षा लेने के पक्ष में निर्णय हो जाता है, तो छात्रों को घर बैठे परीक्षा देनी होगी। DU में रेगुलर छात्रों से अधिक SOL(School of Open Learning) के छात्र हैं, जो स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।
DU के एक शिक्षक ने मीडिया को बताया कि, ओपन बुक परीक्षा के बिषय में टास्क फोर्स ने सुझाव दिया है कि, छात्रों को ईमेल के द्वारा प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। इस प्रश्नपत्र का उत्तर 2 घंटे में छात्र हाथ से लिखकर ईमेल के माध्मय से DU को भेज दें। उत्तर पुस्तिका जांचते समय परीक्षक यह जानने की कोशिश करेंगे कि, छात्र ने सवालों के जवाब देने में किताब के अलावा अपनी प्रतिभा का भी प्रयोग किया है अथवा नहीं। इससे स्नातक तृतीय वर्ष के न केवल रेगुलर, बल्कि SOL में पढ़ने वाले छात्रों की समस्या का भी समाधान हो जाएगा।
DU की विद्वत परिषद, शिक्षक संघ कार्यकारिणी और पूर्व विद्वत परिषद के सदस्यों ने DU कुलपति प्रो. योगेश कुमार त्यागी को चिट्ठी लिखी है, कि ओपन बुक ऑनलाइन परीक्षा एक जटिल प्रक्रिया है, क्योंकि DU में इसका कोई प्रावधान नहीं है। चिट्ठी लिखने वालों में से एक डा. पंकज गर्ग का कहना है कि, DU में पढ़ने वाले लगभग 45 प्रतिशत छात्र दिल्ली से बाहर रहते हैं, इन सबके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं भी हो सकती है। इसके अलावा विज्ञान के विषय चित्र और रेखांकन से जुड़े हैं, उनमें छात्रों को बहुत परेशानी होगी। बेहतर होगा कि, DU प्रशासन विद्वत परिषद और कार्यकारी परिषद की ऑनलाइन बैठक बुलाए और उसमें इन बातों को रखे।
डा.पंकज गर्ग ने बताया कि, विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं के आयोजन से संबन्धित, समितियों के सुझाव को UGC ने विश्वविद्यालयों को भेजा है। इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि, विश्वविद्यालय अपने आर्डिनेंस के अनुसार सेमेस्टर की परीक्षा कराएं, उसमें कहीं ओपन बुक परीक्षा की बात नहीं कही गई है।
This post was published on मई 10, 2020 14:57
KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के राजगीर पुलिस अकादमी में शहीद स्मारक का निर्माण कार्य पूरा… Read More
संविधान सभा में दिए अपने आखिरी भाषण में बाबा साहेब डॉ. बीआर आंबेडकर ने कई… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। वर्ष 2023 का आगाज हो चुका है। वर्ष का पहला महीना जनवरी शुरू… Read More
गुलाम भारत की महत्वपूर्ण कहानी संक्षेप में...। ईस्ट इंडिया कंपनी के आने से लेकर भारत… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। कुछ साल पहले की बात है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो… Read More
कुढनी विधानसभा, मुजफ्फरपुर जिला में आता है। विधानसभा के उपचुनाव को लेकर यह इलाका बिहार… Read More