सुपौल। जिनके ऊपर कानून और विधि व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी है उन्हीं लोगों ने कानून को हाथ में ले लिया। पैसे की लेनदेन को लेकर पहले के विवाद में दो चौकीदार आपस में भिड़ गए। इन महिला और पुरुष चौकीदारों के बीच न सिर्फ सरेआम सड़क पर गाली-गलौज हुई बल्कि हाथापाई और जूते-चप्पल भी चले। हैरानी की बात यह है कि थाना से महज कुछ दूरी पर हुई इस घटना की भनक पुलिस को नहीं लगी। स्टेशन रोड में मंगलवार की सुबह घटी घटना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला चौकीदार शायरा खातून मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे रिक्शा से महावीर चौक से स्टेशन की तरफ जा रही थी। इसी दौरान महावीर चौक पर तैनात चौकीदार सत्यनारायण पासवान ने रिक्शा को रोकते हुए महिला चौकीदार को भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी। इससे पहले कि आसपास के लोग माजरा समझते महिला चौकीदार भी पूरे तेवर में आ गयी और रिक्शे से उतर कर उसने भी सत्यनारायण को गालियों देनी शुरू कर दी। बात बढ़ी तो दोनों में मारपीट शुरू हो गयी।
महिला चौकीदार शायरा पुरुष चौकीदार सत्यनारायण को चप्पल से पीटने लगी तो सत्यनारायण शायरा के बाल खींच-खींच कर लप्पर-थप्पर चलाने लगा। लगभग 20 मिनट तक दोनों के बीच सड़क पर ही मारपीट होती रही। इस बीच सैकड़ों लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी और दोनों चौकीदार के झगड़े को देख तमाशबीन बनी रही। शहर में दिनदहाड़े हुए इस हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद भी पुलिस कही नजर नहीं आई जबकि घटना स्थल सदर थाना से महज 400 मीटर दूर था। पूरा मामला पैसे की लेन-देन से जुड़ा हुआ है। हालांकि इस बाबत दोनों में से किसी ने भी थाना में शिकायत दर्ज नहीं करायी है।
This post was last modified on मार्च 27, 2018 7:40 अपराह्न IST 19:40
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET June 2025 Result घोषित कर दिया है।… Read More
बिहार की सियासत में इन दिनों Voter Rights Yatra चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई… Read More
Aaj Ka Rashifal 21 August 2025 सभी राशियों के लिए अवसर और चुनौतियां लेकर आया… Read More
बिहार में मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। कई इलाकों में… Read More
वर्ष 1947… भारत की आज़ादी का साल, लेकिन इसी साल इंसानियत का सबसे बड़ा कत्लेआम… Read More
भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने अपने लाखों ग्राहकों को बड़ा… Read More