शराब के नशे में दिखाया वर्दी का धौस

विवाह समारोह में पहुंच कर करने लगा हंगामा

मुजफ्फरपुर। जब थाने में पदस्थापित पुलिस के अधिकारी ही शराब के नशे में हो, तो शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के सरकारी दावो का क्या होगा? जी हां, वाकया मुजफ्फरपुर जिला के करजा थाने का है। थाना में पदस्थापित जमादार विश्वजीत तिवारी की गिरफ्तारी बिहार सरकार के शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाने के लिए प्रयाप्त है। दरअसल, श्री तिवारी जिस वक्त गिरफ्तार हुए वे शराब के नशे में थे। इतना ही नही, बल्कि, शराब का नशे में श्री तिवारी थानें के बगल में एक वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंच गये और वर्दी का धौस दिखा कर हंगामा करने लगे। जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद जिस थाने में वे पदस्थापित थे, उसी थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।