मीनापुर। मीनापुर मे अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गयी। पहली घटना मे मीनापुर थाना क्षेत्र के वासुदेवछपड़ा गांव के बिंदेश्वर राय के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश राय की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी । घटना मंगलवार की रात 10 बजे की बतायी जा रही है । मुकेश मंगलवार की रात मुस्तफागंज बाजार से बाइक से घर जा रहा था। इसी बीच राजदेवी स्थान वासुदेवछपड़ा के नजदीक पहुंचते ही दुर्घटना की चपेट मे आ गया। शिवहर से मुजफ्फरपुर जा रही हाइवा ने उसे रौंद दिया। जिसमे उसका सिर फट गया। मुंह व नाक से खून निकलने लगा । परिजनों ने आनन फानन में एसकेएमसीच में भर्ती कराया । डॉक्टरों ने बताया की इसका आंत फट गया है। गम्भीर परिस्थिति मे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच में इलाज के बाद बुधवार को दिन भर लोगों से बात किया। घटना की जानकारी भी लोगो को देता रहा। लेकिन रात को 11.45 में अचानक उसकी मौंत हो गयी। शव को पीएमसीएच से गुरुवार को दोपहर में घर लाया गया । शव आते हैं घर मे कोहराम मच गया । दरवाजे पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी । पत्नी रविता देवी सहित घर के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल है । मुकेश छह भाई व दो बहनो मे सबसे बड़ा है । मुकेश के पास तीन बेटी व एक बेटा है । जिसमे अंशु कुमारी 09 वर्ष, भोली कुमारी 07 वर्ष, अनुज कुमार 05 वर्ष व शिवानी कुमारी 03 वर्ष है । पत्नी के गर्भ में एक बच्चा भी पल रहा है । गुरुवार की शाम उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.दुसरी ओर महदेईया गांव के मनटून बैठा(30 वर्ष) की मौत आटो से गिरकर हो गयी। गुरूवार की सुबह नौ बजे वह आटो की अगली सीट पर बैठ कर गंजबाजार से शहर जा रहा था।झपहां फ्लाइ ओवर के नजदीक वह गिर गया। गम्भीर स्थिति मे उसे एसकेएमसीएच मे भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम से शव आते ही गमगीन माहौल हो गया। पत्नी रीता देवी व तीन पुत्र का रोते रोते बुरा हाल है।
This post was published on जुलाई 21, 2017 12:55
KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के राजगीर पुलिस अकादमी में शहीद स्मारक का निर्माण कार्य पूरा… Read More
संविधान सभा में दिए अपने आखिरी भाषण में बाबा साहेब डॉ. बीआर आंबेडकर ने कई… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। वर्ष 2023 का आगाज हो चुका है। वर्ष का पहला महीना जनवरी शुरू… Read More
गुलाम भारत की महत्वपूर्ण कहानी संक्षेप में...। ईस्ट इंडिया कंपनी के आने से लेकर भारत… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। कुछ साल पहले की बात है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो… Read More
कुढनी विधानसभा, मुजफ्फरपुर जिला में आता है। विधानसभा के उपचुनाव को लेकर यह इलाका बिहार… Read More