मुजफ्फरपुर। सरकार चाहे जो दावा कर ले। किंतु, सूबे की पुलिस बदमाशो पर नकेल कसने में कामयाब होती दीख नही रही है। नतीजा, अधिकारी बिहार छोड़ कर भागने लगे है और यहां चल रही विकास कार्य के ठप होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। एनएचपीसी के कार्यकारी निदेशक प्रदीप जोहर के द्वारा राज्य सरकार व मुजफ्फरपुर जोन के आईजी को लिखे गये पत्र से इसका खुलाशा हुआ है। पत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़े अधिकारियों की सुरक्षा देने में पुलिस पर नाकामयाब होने का आरोप लगाते हुए दो अधिकारी के बिहार छोड़ कर चले जाने की बात कही गई है। बतातें हैं कि भुगतान को लेकर ठेकेदार शैलेश सिंह से लगातार मिल रही धमकी के बाद एनएचपीसी के दो अधिकारी बिहार छोड़कर चले गए हैं। बिहार छोड़ने वालों में एनएचपीसी के उप प्रबंधक प्रणव कुमार भारतीय व प्रबंधक आनंद कुमार का नाम शामिल है। बहरहाल, भय का यह माहौल खबड़ा के राहुल नगर स्थित पूरे कार्यालय और उसके कर्मियों व अधिकारियों में है। बतातें चलें कि एनएचपीसी राज्य में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कें बनवा रही है। बिहार के छह जिलों में उसे अभी आधा दर्जन से अधिक सड़कों का निर्माण करना है। वही, 182 सड़कों के रख रखाव का जिम्मा भी उसी के अधीन आता है। केंद्र व राज्य सरकार के बीच हुए समझौते के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी को सुरक्षा देने की जवाबदेही राज्य सरकार की है। किंतु, सुरक्षा मुहैय्या कराने में नाकामयाबी का आलम ये है कि अब सूबे में चल रही विकास के कार्य ठप पड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
This post was published on मई 17, 2017 12:12
KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आ गया है। भाजपा और… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। बात वर्ष 1920 की है। अंग्रेजो के खिलाफ सड़क पर खुलेआम प्रदर्शन… Read More
ग्यारह सितम्बर... जिसको आधुनिक भाषा में नाइन इलेवन कहा जाता है। इस शब्द को सुनते… Read More
एक सिपाही, जो गुलाम भारत में अंग्रेजों के लिए लड़ा। आजाद भारत में भारत के… Read More
विरोध के लिए संपत्ति को जलाना उचित है KKN न्यूज ब्यूरो। भारत सरकार के अग्निपथ… Read More
प्रकृति में इतनी रोमांचक और हैरान कर देने वाली चीजें मौजूद हैं कि उन्हें देख… Read More