जमुई में नक्सलियों का तांडव

बेस कैंप पर हमला के दौरान दो की मौत

जमुई। जमुई जिले के सिकंदरा थानान्तर्गत लछुआड़ के जंगली क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर से तांडव मचा दिया है। यहां के एक निर्माणाधीन कुंड घाट डैम के बेस कैंप पर सोमवार की रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान हथियारबंद नक्सलियों ने बेस कैंप पर रात्रि प्रहरी में तैनात दो लोगों का अपहरण कर उसकी हत्या कर दिया।
जानकारी के अनुसार बेस कैंप पर तीन लोग रात्रि प्रहरी में तैनात थे। तभी करीब 10-11 की संख्या में हथियारबंद नक्सली आये और उनलोगों ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के धावाटांड गांव निवासी 50 वर्षीय सहदेव राय और 40 वर्षीय गांगुली कौड़ा को हथियार के बल पर अपहरण कर लिया। वहीं मौके का फायदा उठाकर एक रात्रि प्रहरी खुबलाल कौड़ा भागने में सफल हो गया। नक्सलियों ने दोनों रात्रि प्रहरी को जंगल में ले जाकर तेज हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया। एसपी जयंतकांत ने हत्या की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह इलाका जंगली क्षेत्र है। सीआरपीएफ के साथ थाना प्रभारी को घटना स्थल पर भेजा गया है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply