मुजफ्फरपुर का शार्प शूटर चंडीगढ़ से गिरफ्तार

ठेकेदार अतुल की हत्या के सिलसिले में पुलिस को थी तलाश

मुजफ्फरपुर। बिहार एसटीएफ को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। एसटीएफ के जवानो ने मुजफ्फरपुर पुलिस को नाकोदम करने वाला दो शार्प शूटर को चंडीगढ़ से दबोच लिया है। एसटीएफ के हथ्थे चढा मुशहरी के नरसिंहपुर गांव का रहने वाला शार्प शूटर अंकित कुमार शहर में दहशत का प्रयाय बने अंजनी ठाकुर गिरोह के लिए काम करता था। उसके साथ मनियारी थाना क्षेत्र के सुभाष नामक युवक को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनो मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था।
बहरहाल, पुलिस को ठेकेदार अतुल शाही की हत्या के सिलसिले में दोनो की तलाश थी। बतातें हैं कि अतुल की हत्या के दौरान अंजनी ने एके-47 से ताकड़तोड़ गोली फायर किया था और अंकित बाइक चला रहा था। अंकित और सुभाष को मुजफ्फरपुर लाने के लिए मिठनपुरा थाने की पुलिस चंडीगढ़ पहुंच चुकी है।
अंकित पहले भी शहर में दो हत्याएं कर चुका है। ढाई साल पहले एमएसकेबी के गेट के पास मोटर पार्ट्स दुकान के कर्मचारी चंदवारा के मो. शमीम की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुरानी बाजार नाका के पास चावल कारोबारी की हत्या करके रुपये लूट लिए थे। मुशहरी के रोहुआ में पिछले साल हुई प्रॉपर्टी डीलर पिंटू ठाकुर की हत्या में भी अंजनी के शामिल होने की पुलिस जांच कर रही है। दरअसल, छिनतई, लूट और हत्या की कई घटनाओं में शामिल रहने वाला अंकित हाल के दिनो में ही अंजनी ठाकुर गिरोह से जुड़ा था।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।