मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना के छपरा गांव से उत्पात विभाग की टीम ने 138 पेटी विदेशी शराब बरामद किया है। बतातें हैं कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की देर रात छपरा गांव स्थित खेत से 138 कार्टन शराब बरामद की है।
दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की देर रात करीब दो बजे छपरा गांव स्थित खेत से लावारिस हालत में 138 कार्टन शराब बरामद की। बगल में पहले से मारुति कार खड़ी थी। उत्पाद विभाग टीम को देखते ही चालक कार को तेजी से लेकर भागने लगा। कार में चालक समेत चार तस्कर सवार थे। टीम ने कार का पीछा किया। करीब ढाई किलोमीटर दूर खरहर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास कार आम के पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। पीछा कर रही टीम के पहुंचते से पहले ही अंधेरे का लाभ उठाकर चारों तस्कर भागने में सफल रहे। इसके बाद टीम ने मीनापुर पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त कार के बारे में सूचना दे दी।
सोमवार की सुबह पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया। दारोगा सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि जब्त कार से तस्कर का एक मोबाइल व चार्जर बरामद की गई है। वहीं उत्पाद टीम ने रविवार की देर रात में ही विदेशी शराब को जब्त कर मुजफ्फरपुर ले गई। टीम का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने किया।
उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि रविवार की रात करीब दो बजे छपरा गांव स्थित खेत से 138 कार्टन शराब बरामद की गई है। खेत में पहले से मौजूद चार तस्कर कार में सवार थे। सभी कार में शराब का कार्टून लोड करने की फिराक में थे। इसी दौरान उत्पाद टीम पहुंच गई। टीम को देखते ही चारों तस्कर कार में बैठकर भागने लगे। खरहर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास कार आम के पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। टीम के पहुंचने से पहले सभी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। कार का अगला हिस्सा पुरी तरह क्षतिगस्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि तस्करों का सुराग मिल गया है। शीघ्र ही तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा।
This post was published on जून 27, 2017 10:40
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More