मीनापुर में शराब माफियों की धमाचौकड़ी, थमने का नाम ही नही ले रहा है

छपरा के खेत से 138 कार्टन शराब लावारिस अवस्था में बरामद
खेत में पहले से मौजूद चार तस्कर टीम को देखकर कार से भागे

खरहर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई
टीम के पहुंचने से पूर्व अंधेरे का लाभ उठाकर चारों तस्कर भागने में सफल रहे

मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना के छपरा गांव से उत्पात विभाग की टीम ने 138 पेटी विदेशी शराब बरामद किया है। बतातें हैं कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की देर रात छपरा गांव स्थित खेत से 138 कार्टन शराब बरामद की है।
दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की देर रात करीब दो बजे छपरा गांव स्थित खेत से लावारिस हालत में 138 कार्टन शराब बरामद की। बगल में पहले से मारुति कार खड़ी थी। उत्पाद विभाग टीम को देखते ही चालक कार को तेजी से लेकर भागने लगा। कार में चालक समेत चार तस्कर सवार थे। टीम ने कार का पीछा किया। करीब ढाई किलोमीटर दूर खरहर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास कार आम के पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। पीछा कर रही टीम के पहुंचते से पहले ही अंधेरे का लाभ उठाकर चारों तस्कर भागने में सफल रहे। इसके बाद टीम ने मीनापुर पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त कार के बारे में सूचना दे दी।
सोमवार की सुबह पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया। दारोगा सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि जब्त कार से तस्कर का एक मोबाइल व चार्जर बरामद की गई है। वहीं उत्पाद टीम ने रविवार की देर रात में ही विदेशी शराब को जब्त कर मुजफ्फरपुर ले गई। टीम का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने किया।
उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि रविवार की रात करीब दो बजे छपरा गांव स्थित खेत से 138 कार्टन शराब बरामद की गई है। खेत में पहले से मौजूद चार तस्कर कार में सवार थे। सभी कार में शराब का कार्टून लोड करने की फिराक में थे। इसी दौरान उत्पाद टीम पहुंच गई। टीम को देखते ही चारों तस्कर कार में बैठकर भागने लगे। खरहर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास कार आम के पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। टीम के पहुंचने से पहले सभी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। कार का अगला हिस्सा पुरी तरह क्षतिगस्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि तस्करों का सुराग मिल गया है। शीघ्र ही तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।