जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर में आतंकियो के खिलाफ सेना द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट को लेकर केन्द्र सरकार के एक तरफा सीजफायर का निर्णय अब सवालो के घेरे में आ गया है।
आतंकियो ने ईद मनाने के लिए घर जा रहे सेना के एक जवान औरंगजेब का अपहरण कर लिया है। बतातें चलें कि शोपियां में तैनात सेना का यह जवान औरंगजेब कुछ दिन पूर्व आतंकी समीर टाइगर को मार गिराने वाली टीम में शामिल था। कयास लगाए जा रहें हैं कि इन्हीं कारणो से आतंकियो ने जवान का अपहरण किया है।
जम्मू कश्मीर के रजौरी जिला का निवासी औरंगजेब ईद के मौके पर छुट्टियों में घर जा रहा था। इस दौरान पुलवामा जिले के कलामपुरा इलाके से जवान का अपहरण कर लिया गया। बहरहाल, पुलिस और सेना मामले की जांच कर रही है। औरंगजेब जम्मू-कश्मीर लाइट इनफैंट्री में था और वर्तमान में वह शोपियां के शादीमार्ग में 44 राष्ट्रीय राइफल्स शिविर में तैनात था।
ऐसे किया आतंकियो ने जवान का अपहरण
सेना के जवानों ने अपने घर जाने के लिए शोपियां में आज सुबह नौ बजे एक कार रोकी और चालक से शोपियां पहुंचाने के लिए कहा। राजौरी के रहनेवाले औरंगजेब को पुलवामा के कलमपुरा इलाके से उठाया गया। वह जम्मू कश्मीर के लाइट इन्फैन्ट्री में थे और वर्तमान में शोपियां के शादीमार्ग पर 44 राष्ट्रीय रायफल्स कैम्प में तैनात थे। सुबह करीब 9 बजे यूनिट के आर्मी मेन ने ड्राईवर से कहा कि वे औरंगजेब को शोपियां में छोड़ दे। आतंकियों ने उनकी गाड़ी को कलमपुरा में रोककर सेना के जवान का अपहरण कर लिया।
आतंकियो के निशाने पर रहे है सुरक्षाबल
केन्द्र की तरफ से संघर्ष विराम की घोषणा के बाद से जम्मू कश्मीर में अचानक से आतंकी घटनाओं में तेजी आ गई है। इससे केन्द्र के मोदी सरकार के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है। इससे पहले, पुलवामा में सीआरपीएफ दल को आंतिकयों ने निशाना बनाया। पिछले दो दिनों में बांदीपुरा और शापियां में मुठभेड़ हुई है। नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कई कोशिशें नाकाम की गई हैं और कई आतंकियों को भी मार गिराया गया है।
This post was published on जून 14, 2018 19:54
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More