इराक। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने मजदूरी करने इराक गये 39 मजदूरो की चार साल पहले ही हत्या कर दी। वार साल बाद मंगलवार को भारत सरकार के द्वारा उन मजदूरो के मारे जाने की पुष्टि कर देने के बाद से यहां राजनीति गरमा गई है।
बतातें चले कि यह घटना वर्ष 2014 की है। अब मजदूर के परिजनों ने सरकार से सवाल पूछा है कि उन्हें वर्षों तक केन्द्र सरकार की तरफ से अंधेरे में यह रखा गया। सरकार बताती रही कि उनके लोग अभी जिंदा है।
इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में यह बयान दिया कि उत्तर-पश्चिम मोसूल के पास बदोश गांव से सभी मजदूरो के शव को बरामद किया गया है और डीएनए टेस्ट के जरिए उनकी पहचान कर ली गई है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इन भारतीयों की कब हत्या की गई है। स्वराज ने बताया कि अस्थियां बची हुई है और उसे खोद कर निकाल लिया गया है। स्पेशल विमान से उसे भारत लाकर उनके सभी संबंधित परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
बतातें चलें कि 40 भारतीयों मजदूरों के एक ग्रुप जिनमें से ज्यादातर लोग पंजाब के रहनेवाले थे, उन्हें साल 2014 में इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसूल में आईएसआईएस के लोगों ने बंधक बना लिया था। हालांकि, बंधक बने 40 भारतीयों में से गुरदासपुर के रहनेवाले हरजीत महीस बचकर भाग निकला और दावा किया कि बाकी अन्य लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। लेकिन, सरकार ने उसके दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया था।
This post was published on मार्च 20, 2018 19:17
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More