विद्यालय के छात्रों ने किया हंगामा 

संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मधुवन पंचायत स्थित राजकिय मध्य विद्यालय मे शनिवार को पठन-पाठन समय से नही होने से नाराज छात्र व अभिभावको ने स्कूल मे जमकर हंगामा किया। स्कूली छात्रो ने प्रधानाध्यापिका पर कुशल व्यवहार नही रखने का आरोप लगाते हुऐ स्कूल मे पठन पाठन ठप कराकर परिसर से बाहर निकल कर हंगामा करने लगे।
प्रधानाधयापिका ने सारे आरोप को बेबुनियाद बताया है। घटना के संबंध मे बताया गया कि विद्यालय मे शिक्षको द्वारा समय से कक्षा मे नही आने की शिकायत स्कूली छात्रो ने प्रधानाध्यापिका से किया इसपर प्रधानाध्यापिका अर्चणा कुमारी द्वारा छात्रो को डांटकर भगा दिया गया । इसके बाद छात्रो ने हंगामा करना शुरू कर दिया । विद्यालय के छात्रों मे सोनाली कुमारी, सिवानी, शबनम, अंजली, बादल, सुमन, सुमित, खुशबु, विशाल, ने आरोप लगाया कि विद्यालय मे अक्सर मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नही मिलता है। शिक्षक लेट से आते है और कार्यालय मे बैठ जाते हैं ।
प्रधानाध्यापिका अर्चणा कुमारी ने बताया की छात्रों को कोइ वैसी बात नही कही जिससे उन्हे ठेस पहुंचे । वर्तमान मे हमारे बीच के ही कुछ शिक्षक छात्रों को भड़काने का काम करते है। स्थानीय मुखिया पति कालिकांत झा ने बताया कि हंगामा की सुचना मुझे मिली थी मै विद्यालय मे पहुंच कर हंगामा कर रहे छात्रों व अभिभाको को समझा कर मामला शांत करा दिया हूं।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply