फर्जी शिक्षक को बचाना अधिकारी को महंगा पड़ा

बीडीओ व सचिव पर गिर सकती है गाज

मुजफ्फरपुर। शिक्षक नियोजन फर्जीवाड़े की आंच धीरे धीरे ही सही पड़ तेज होने लगी है। फाइलो पर कुंडली मार कर बैठे अधिकारी भी अब झुलसने लगें हैं। जिला स्तर से लेकर नियोजन इकाई तक कई लोग संदेह के घेरे में है। प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में हुई जिला स्तरीय जांच के दौरान लपेटे में आए इन नियोजन इकाईयों के सदस्य, सचिव व बीडीओ को चिन्हित कर लिया गया है और कारवाई के लिए सरकार को अनुशंसा भेजी जा रही है। लिहाजा, नियोजन इकाई में हड़कंप मच गया है। बतातें चलें कि जांच में 10 प्रखंडों में फर्जी पाए गए 335 शिक्षकों पर अब तक कार्रवाई नहीं करने के मामले में ये चिन्हित किए गए हैं।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।