क्रांति महोत्सव
KKN ब्यूरो। बिहार के तिरहुत स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने कहा है कि मीनापुर की धरती शहीदों की धरती रही है। उन्होंने कहा कि यहां के क्रांतिकारियों की शहादत को राजकीय सम्मान दिलाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और इस मुद्दे को शीघ्र ही विधान परिषद में भी उठाएंगे।
शनिवार को किसान कॉलेज, मीनापुर में कविवासर विकास परिषद की ओर से आयोजित क्रांति महोत्सव-2025 को संबोधित करते हुए ब्रजवासी ने कहा कि 16 अगस्त 1942 को मीनापुर थाना पर तिरंगा फहराने और अंग्रेज थानेदार लुईस वालर की चिता सजाने वाले जांबाजों की शहादत को राजकीय समारोह का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इसके लिए लगातार आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।
ब्रजवासी ने यह भी कहा कि 11 मार्च को अमर शहीद जुब्बा सहनी और 16 अगस्त को वांगुर सहनी के शहादत दिवस को राजकीय समारोह का दर्जा मिलना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने जुब्बा सहनी के पैतृक गांव चैनपुर को राजस्व ग्राम व आदर्श ग्राम घोषित करने की मांग भी उठाई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में तत्कालीन डीएम अमृतलाल मीणा ने आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक वह फाइलों में ही दबा हुआ है।
समारोह को जदयू के जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, पंकज किशोर पप्पू, डॉ. श्यामबाबू प्रसाद, शंभू प्रसाद, नीरज कुमार, नीलम कुशवाहा, मो. सदरुल खान, ऋषिकेश कुमार, रमाशंकर राय और मिथिलेश झा सहित कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया। सेवानिवृत्त डीएसपी मिथिलेश झा ने कहा कि इस क्रांति महोत्सव को सिर्फ स्थानीय स्तर पर नहीं, बल्कि जिला और राज्य स्तर पर भी आयोजित किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अरुण शाह ने “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” गीत से की। आकाशवाणी पटना के लोकगायक शंभू राम सहित स्थानीय कलाकार ऋषिका पोद्दार, प्रेम रंजन, कैलाश महतो और अशोक दीवाना ने देशभक्ति गीतों से माहौल को रोमांचित कर दिया। किड्स हेवेन पब्लिक स्कूल और आदर्श विद्या पीठ टेंगरारी के बच्चों ने देशभक्ति नृत्य और नाटिका प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। लोकगीतों, कव्वालियों और भिखारी ठाकुर की “विदेशिया” जैसी प्रस्तुतियों ने समारोह को ऐतिहासिक बना दिया। इस मौके पर क्षेत्र के कई प्रबुद्धजन और शिक्षक भी मौजूद रहे।
This post was last modified on अगस्त 17, 2025 2:56 अपराह्न IST 14:56
वर्ष 1947… भारत की आज़ादी का साल, लेकिन इसी साल इंसानियत का सबसे बड़ा कत्लेआम… Read More
भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने अपने लाखों ग्राहकों को बड़ा… Read More
आजकल Low BP यानी लो ब्लड प्रेशर की समस्या तेजी से बढ़ रही है। खराब… Read More
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने Diploma in Elementary Education (DElEd) Joint Entrance Examination 2025… Read More
NEET PG 2025 का रिज़ल्ट जारी हो गया है और इस बार पहला स्थान हासिल… Read More
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर आज सुबह उनके आवास पर हुई जनसुनवाई के दौरान… Read More