मीनापुर में पंचायत प्रतिनिधि के 836 पदों के लिए 3452 उम्मीदवारो ने ठोकी दावेदारी

मुकाबला दिलचस्प होने के बने आसार

KKN न्यूज ब्यूरो। मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर में बिहार पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के आखिर दिन सोमवार को उम्मीदवार और उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। इससे प्रखंड मुख्यालय के समीप शिवहर स्टेट हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। पैगम्बरपुर से एक उम्मीदवार अमित साह हाथ में हथकड़ी लगाए पुलिस अभिरक्षा में पंसस का नामांकन देने पहुंचा। वह शराब के एक मामले में मोतिहारी जेल में बंद है। अंतिम रोज कुल 691 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ भुवनेश मिश्र ने बताया कि मुखिया, सरपंच, पंसस, वार्ड सदस्य व पंच के 836 पदों के लिए 3452 उम्मीदवारों ने दावेदारी ठोकी है। इसमें 1820 महिला उम्मीदवार शामिल है। इसी प्रकार मुखिया के लिए 187 , सरपंच के लिए 167 और पंसस के लिए 311 लोगो ने दावेदारी पेश कर दी है। जबकि, वार्ड सदस्य के लिए 1907 और पंच के लिए 880 लोगो ने पर्चा भरा है।

किन्नर का आशीर्वाद

25 अक्टूबर को इन लोगो ने भरा पर्चा

मुखिया के लिए पैगम्बरपुर से कौशल्या देवी, चतुरसी से दिवाकर कुमार, टेंगरारी से रागनी कुमारी, अजय साह, घोसौत से उमाशंकर राम, प्रियंका सुमन, रामप्रवेश राम, हरशेर से रानी देवी, अनीता गुप्ता, पानापुर से मीना देवी, सीमा कुमारी, पिपराहा असली से मोमीना खातून, राघोपुर से रुबी देवी, कोइली से अजीत कुमार, रामदेनी प्रसाद यादव, देवचरण राय, अजय कुमार, गोरीगामा से अनामिका, संजीव कुमार सिंह, कृष्णनंदन बैठा, संजीव कुमार सिंह, संजीव कुमार उर्फ चुन्नु, धरमपुर से शैल देवी, संजीला देवी, किरण कुमारी, मकसूदपुर से सज्जन कुमार, गौरव कुमार, जगत साह, वरूण कुमार, मझौलिया से अजय ठाकुर, मनोज पासवान, बाड़ाभारती से संगीता देवी, पंकज कुमार, रघई से अरुण कुमार, लालपरी देवी, लालबाबू सहनी, संत कुमार, बैधनाथ सहनी, रानीखैरा से सुधा देवी, नेहा देवी, बेलाहीलक्ष्छी से बिन्दू देवी, तुर्की पश्चिमी से निर्मला देवी, जयकला देवी, इंदू देवी, तुर्की पूर्वी से पप्पू साह, वंशलाल साह, शंभू सुमन, विश्वनाथ राय, हरकामानशाही से बेबी देवी, नंदना से उमेश सहनी, संजय कुमार, सुर्यवंश राय, महदेइया से पुनम देवी व शिवदुलारी देवी ने पर्चा दाखिल किया है।

जबकि, सरपंच के लिए पानापुर से राजकुमारी देवी, रघई से अनिरूद्ध दास, उमाशंकर राय, नागेन्द्र राय, सुरेश सहनी, तुर्की पश्चिमी से चंद्रकला देवी, टेगरारी से निधि सिन्हा, सुधा कुमारी, चतुरसी से देवेन्द्र बैठा, अनिल कुमार, भरत प्रसाद साह, घोसौत से गोपाल राम, रानीखैरा से सुमन देवी, बेलाहीलक्ष्छी से हीना खातून, रेखा देवी, पैगम्बरपुर से संगीता कुमारी, रीना देवी, संचरिया देवी, जामिन मठिया से मीना देवी, हरशेर से रानी देवी, ललिता देवी, रुबिया देवी, चांदपरना से विनोद प्रसाद, विजय कुमार, कोइली से रामएकवाली राय, मनोज कुमार, धरमपुर से सरिता देवी, रेखा देवी, विमला देवी, रुबी देवी, गोरीगामा से ललन प्रसाद सिंह, अरूण कुमार सिंह, रामनाथ यदुवंशी, धीरेन्द्र सिंह, मझौलिया से विपिन कुमार सिंह, नंदना से जितेन्द्र मिश्र, जगदीश राय, देवकुमार राणा, अलिनेउरा से दिलीप कुमार, मकसूदपुर से मीना देवी, जितेन्द्र कुमार, राघोपुर से रौशन आरा, गीता कुमारी, महदेइया से जैलस देवी ने पर्चा दाखिल किया है।

दिव्यांग उम्मीदवार

इससे पहले 23 अक्टूबर को

मुखिया के लिए रानीखैरा से -मोती देवी, नंदना से -कृष्ण कुमार, मझौलिया से -रामचंद्र प्रसाद, अलिनेउरा से -पंकज कुमार, मदारीपुरकर्ण से -नवीन कुमार, नंदकिशोर पासवान, ललीता देवी, चांदपरना से -हरिश्चंद्र सहनी, जामिन मठिया से -प्रेमसुधा देवी, पिपराहा असली से -सहिना खातुन और पानापुर से -कबुतरी देवी ने पर्चा दाखिल कर दिया है।

सरपंच के लिए मदारीपुरकर्ण से -अजीत कुमार रजक, मझौलिया से -मो. मुख्तार, नंदना से -अशोक कुमार राय, तुर्की पूर्वी से -फुलबाबू साह, हरिवंश प्रसाद सिंह, रानीखैरा से -रीतु देवी, बाड़ाभारती से -अर्जुन साह, जामिन मठिया से -रेणु कुमारी, विभा देवी, पिपराहा असली से -सरीता देवी, तुर्की पश्चिमी से -मीना देवी और धरमपुर से नजमा बेगम ने पर्चा दाखिल कर दिया है।

इससे पहले 22 अक्टूबर को

मुखिया पद के लिए मकसूदपुर पंचायत से नागेन्द्र साह, रामप्रीत साह, धरमपुर से -शारदा देवी, गंगा देवी, मझौलिया से -सत्येन्द्र प्रसाद, विनोद पासबान, अलिनेउरा से -रिझन माली, दिनेश राम, राघोपुर से -फुलो देवी, मदारीपुरकर्ण से -जवाहर राम, कोईली से -राजीव कुमार सिंह, गोरीगामा से -दीपक कुमार सिंह, हरकामानशाही से -बिन्दू देवी, महदेइया से -गुड्डी देवी, निर्मला देवी, नंदना से -गणेश राम, बाड़ाभारती से -कृष्ण कुमार, सोनेलाल पंडित, मनोरमा देवी, उमांशंकर सहनी, तुर्की पूर्वी से -उदय कुमार, शत्रुघन साह, भरत राय, तुर्की पश्चिमी से -सीमा देवी, रानीखैरा से -मंजू देवी, रघई से -चन्देश्वर प्रसाद, नवल किशोर साह, बेलाहीलक्ष्छी से -निर्मला सिंह, वीणा देवी, टेगरारी से -योगेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, रामजी सहनी, शिवशंकर गुप्ता, सवल कुमार, जामिन मठिया से -रिंकू देवी, सपना देवी, पिपराहा असली से -रीता देवी, मुन्नी देवी, नीलम देवी, पानापुर से -जानकी देवी, रेखा देवी, संगीता देवी, हरशेर से -सीता देवी, चतुरसी से -रामबाबू कुमार, कृष्णमोहन प्रसाद, उपेन्द्र राम और पैगम्बरपुर से -माधवी चंद्र ने पर्चा दाखिल कर दिया है।

उम्मीदवार

वहीं, सरपंच पद के लिए बाड़ाभारती पंचायत से -सरस्वती देवी, हरशेर से -लालवती देवी, सुनीता देवी, चंदन देवी, टेगरारी से -रामानंद प्रसाद, रामरेखा सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, मनोज कुमार, नगीना प्रसाद, बेलाहीलक्ष्छी से -शैल देवी, पानापुर से -ललिया देवी, मीना देवी, जामिन मठिया से -रंजू रानी, घोसौत से -रामनंदन राम, रामकृपाल राम, पैगम्बरपुर से -शर्मिला देवी, चतुरसी से -रामप्रवेश दास, रानीखैरा से -सुनिता देवी, कृष्णा देवी, पिपराहा असली से -रीता देवी, मधु कुमारी, निर्मला देवी (प्रथम), निर्मला देवी (द्वितीय), रघई से -रामजीवन पंडित, तुर्की पश्चिमी से -नजमा खातुन, कृष्णा देवी, धरमपुर से -अनीता देवी, पुष्पा देवी, मंजू सिंह, सबरून खातुन, गोरीगामा से -लक्ष्मण सिंह, महदेइया से -मंजुला देवी, रीना देवी, उषा देवी, अलिनेउरा से -पृथ्वी राम, ईश्वर दयाल पासवान, रामजतन राम, मझौलिया से -मो. जुनैद अहमद, चांदपरना से -उमाशंकर कुमार, मो. कलाम, नंदना से -विकास कुमार, राकेश कुमार, मदारीपुरकर्ण से -भोला पासबान, कोईली से – गौरव राज, राघोपुर से -निर्मला भारती, मकसूदपुर से -शंभू साह और हरकामानशाही पंचायत से साधना शाही ने पर्चा दाखिल कर दिया है।

21 अक्टूबर को

मुखिया पद के लिए जामिन मठिया से -वीणा कुमारी सिंह, संजू देवी, पानापुर से -किरण देवी, हरशेर से -संगीता कुमारी, रेखा कुमारी, घोसौत से -अखिलेश्वर राम, गुड़िया देवी, टेगरारी से -अभिषेक कुमार, कुमार पुष्पेन्दर, रघई से -राजेश साह, किरण कुमारी, भरत नारायण, तुर्की पूर्वी से -मो. जमील अख्तर सुलतान, बाड़ाभारती से -राजू साह, नंदना से -प्रमोद कुमार यादव, विजय कुमार राणा, महदेइया से -मनोरमा देवी, राघोपुर से -रहेदा प्रवीण, चांदपरना से – संत मनमोहन दास, कोईली से -राम संजीवन सहनी, अलिनेउरा से -योगेन्द्र राम, उमेश राम, सुमन कुमारी, मकसूदपुर से -मो. लियाकत हुसैन और गोरीगामा से -नरेश राय ने नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है।

जबकि, सरपंच पद के लिए गोरीगामा से – मुकेश कुमार, तुर्की पूर्वी से -सत्यदेव राय, अलिनेउरा से -प्रमोद चौधरी, हरकामानशाही से -मुन्नी देवी, हरशेर से -शोभा देवी, मंजू देवी, रेहाना बीबी, कृष्णा देवी, शारदा देवी, कुमारी चंद्रा सिंह, पिपराहा असली से -राधिका देवी, तुर्की पश्चिमी से -शबरा खातुन, पैगम्बरपुर से -निर्मला देवी, जमीला बेगम, सुनैना देवी, घोसौत से -मोहन पासबान, बुद्ध पासबान, रानखैरा से -रीना देवी, जामिन मठिया से -अनीता देवी, रघई से -काशीम खां और चतुरसी से -राधेश्याम कुमार ने पर्चा दाखिल कर दिया है।

हथकड़ी पहने उम्मीदवार

प्रथम रोज 20 अक्टूबर को

मुखिया पद पर पैगम्बरपुर से प्रियंका कुमारी, चतुरसी से महानंद राय, लालबाबू प्रसाद, रामचलितर प्रसाद, अजय कुमार, रीता देवी, विजय कुमार, बबिता कुमारी, पानापुर से हीना देवी, रेखा रानी, हरशेर से इंदू देवी(प्रथम), इंदू देवी (द्वितीय), टेगरारी से रवि कुमार, जामिन मठिया से सुलेखा कुमारी, पुनम देवी, रघई से मधु कुमारी, बेलाहीलक्ष्छी से अनीता गुप्ता, मेघनी देवी, अंजली देवी, तुर्कीपूर्वी से मणिभूषण साह, अनीता कुमारी, मोनी कुमारी, राम अमीर राय, हरकामान शाही से रेणु सिंह, मोनिका शाही, अभिलाषा कुमारी, तुर्की पश्चिमी से बबिता देवी, गीता देवी, बाड़ाभारती से जगदीश साह, लालबचन सहनी, गोरीगामा से नीरज कुमार सिंह, चंदा देवी, मुकेश कुमार, मदारीपुरकर्ण से प्रभु राम, विश्व नाथ पासवान, रामयश मांझी, चांदपरना से उमेश प्रसाद, अलि नेउरा से रामप्रीत राम, कोइली से उमाशंकर प्रसाद, मकसूदपुर से शिवजी साह, रामनरेश मंडल, रामप्रताप साह, अलि अकबर, राघोपुर से कविता देवी, आशा देवी, अंबिका देवी, मझौलिया से वारिश खान, विश्वनाथ साह और जयकृष्ण प्रसाद ने नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है।

इसी प्रकार सरपंच पद के लिए गोरीगामा से अरूण कुमार सिंह (प्रथम), अरूण कुमार सिंह (द्वितीय), नीरज कुमार, हरकामान शाही से गौड़ी देवी, रिया रंजन, गीता शाही, मझौलिया से रंजीत कुमार, रतन राय, रामू प्रसाद, मकसूदपुर से दशरथ साह, राघोपुर से फुलपति देवी, लालो देवी, मदारीपुरकर्ण से रामशोभित पासवान, प्रमोद कुमार, मंजू देवी, चांदपरना से कपिलेश्वर सहनी, धरमपुर से इंदू देवी, तुर्की पूर्वी से रामपुकार सिंह, तौहीद आजाद, वीरेन्द्र कुमार झा, रामरेखा राय, महदेईया से ध्रुव देवी, मदारीपुरकर्ण से मंजू देवी, कोईली से जयमंगल सहनी, चतुरसी से वीरेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अरविंद राय, शंभू साह, टेगरारी से दिनेश कुमार, रामलक्षण प्रसाद, अमरेन्द कुमार, अरूण कुमार, बाड़ाभारती से विमल ठाकुर, जामिन मठिया से सुनीता देवी, पानापुर से मालती देवी, पैगम्बरपुर से बिन्दू देवी, इंदू देवी, तुर्की पश्चिमी से सुनीता देवी, बेलाहीलच्छी से मीना देवी, चंदा देवी, सीमा देवी, पिपराहा असली से इंदू देवी और रानीखैरा से ललिता देवी ने नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply