नवोदय विद्यालय के बाद मीनापुर में खुलेगा आईटीआई कॉलेज

नवोदय विद्यालय का पहले ही जा चुका है प्रस्ताव, तीन एकड़ जमीन का एनओसी के बाद डीएम ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

21 करोड़ की लागत से बनेगा आईटीआई कॉलेज

संतोष कुमार गुप्ता

मीनापुर। मुजफ्फरपुर जिले के नक्सल प्रभावित मीनापुर मे एक साथ नवोदय विद्यालय व आइटीआइ कॉलेज खुलेगा। नवोदय विद्यालय का प्रस्ताव जाने के बाद मीनापुर मे सरकारी आइटीआइ कॉलेज खुलने का रास्ता साफ हो गया है। विधायक मुन्ना यादव के लगातार प्रयास के बाद डीएम ने आइटीआइ कॉलेज का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है। विधायक मुन्ना यादव ने बताया कि जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य भी शुरू होगा। इसके निर्माण के लिए 21 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गयी है। नवोदय विधालय के साथ साथ आइटीआइ कॉलेज खोलने वाला मीनापुर पहला प्रखंड होगा। नक्सल प्रभावित इलाका होने के नाम पर मीनापुर मे शिक्षा को तेजी से बढावा देने के लिए इस तरह का निर्णय लिया गया है। विधायक ने बताया की राज्य सरकार ने मीनापुर मे कई ऐतिहासिक कामो को मंजूरी दी गयी है। जिसमे मॉडल प्रखंड मुख्यालय निर्माण का कार्य शुरू है। इस पर भी 12 करोड़ की राशि खर्च होंगे। प्रखंड मुख्यालय मे अधिकारियो व कर्मचारियो के लिए सरकारी कैंटिन भी खुलेगा। साथ ही इसके बगल मे नवोदय विधालय खुलेगा। पूर्वी अनुमंडल का यह एकमात्र नवोदय विधालय होगा। इसके बाद प्रखंड मुख्यालय से सटे जमीन पर आइटीआइ कॉलेज खुलेगा। इसके लिये तीन एकड़ जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र अंचल ने डीएम को भेज दिया था। विधायक ने कहा कि मीनापुर के लिए यह तोहफा है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।