Home Accident ट्रक से कुचलकर दो की मौत

ट्रक से कुचलकर दो की मौत

सीवान। बिहार के सीवान जिला अन्तर्गत बड़हरिया प्रखंड के भालुवा गांव के समीप ट्रक के चपेट में आने से दो महिला की मौत हो गई है। जबकि, एक युवक बूरी तरीके से जूख्मी हो गया है।

दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी की अनुसार चंपा देवी अपने बेटे और एक रिश्तेदार की एक युवती अनुष्का के साथ बड़हरिया के भलुवा से शादी में शामिल होने के बाद अपने घर नवलपुर जा रही थी। इसी दौरान तरवारा के समीप तीनों एक ट्रक की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही चंपा देवी और अनुष्का की मौत हो गई। जबकि गुड्डू जख्मी हो गया है।
इधर दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा। इसके बाद ग्रामीणों ने पीछा कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि चालक फरार होने में कामयाब हो गया। घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सड़क दुर्घटना में दो की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने के विरोध में स्थानीय लोगो ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की अनुसंशा की, इसके बाद लोगो का गुस्सा शांत हो गया।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version