मगध और अंग के 38 सीटो पर अंतिम क्षणो में गणित बिगड़ने का है खतरा

Bihar Assembly Election Analysis in Context of Magadh and Anga region

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बनते बिगड़ते समीकरण का खेल पूरे शबाब  पर है। सत्ताधारी एनडीए और महागठबंधन के बीच निर्णायक लड़ाई तय मानी जा रही है। हालांकि, पप्पू यादव और उपेन्द्र कुशवाहा की अगुवाई वाले गठबंधन और एनडीए से अलग होकर लोजपा के अकेले मैदान में उतर जाने से कई जगह मुकावला त्रिकोणीय होने के आसार बनने लगें है। ऐसे में बड़ा सवाल ये कि क्या नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सत्ता में वापसी होगी या राजद नेता तेजस्वी यादव की अगुवाई में 15 साल बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी? इसी सवाल का जवाब तलासने के लिए चुनावी समीक्षा की तीसरी कड़ी में KKN लाइव लेकर आया है बिहार के मगध और अंग क्षेत्र के 38 विधानसभा क्षेत्र का पूरा गुणा-गणित। देखिए, इस रिपोर्ट में…

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply