श्रेयस अय्यर ने अनोखे अंदाज में की बैटिंग प्रैक्टिस, कहा “यह जादू है हकीकत”

श्रेयस अय्यर

इस समय भारत में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू है और ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर में कैद रहते हुए अपनी क्रिएटिविटी का भरपूर परिचय दे रहे हैं। इंडियन क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी कला को दिखा रहे हैं। इस विडियो में अय्यर अपने बल्ले से टेनिस बॉल को मारते हैं, तो वह उनके कुत्ते के पास जाती है और फिर उनके परिवार वालों से होते हुए पंखे से टकराकर अलमारी में रखे एक ग्लास में जाती है।

उन्होने इस वीडियो के अंत में कहा, “यह जादू है या हकीकत।’ साथ ही, उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘बैटिंग प्रैक्टिस।’ आपको बता दें कि, यदि हालात सामान्य होते तो, अय्यर इस समय IPL में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे होते। उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले IPL में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था।

View this post on Instagram

Batting practice done right 🎯

A post shared by Shreyas Iyer (@shreyas41) on

बता दें कि, पिछले कुछ समय में श्रेयस अय्यर ने लिमिडेट ओवर के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में चौथे नंबर के स्लॉट को भर दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई थी। अय्यर ने पाँच T-20 मैचों की सीरीज में 51 की औसत से 153 रन बनाए थे। अय्यर इस सीरीज में केएल राहुल के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply