निजामुद्दीन तबलीगी मरकज में मिला कोरोना संक्रमित

धार्मिक समारोह में मौजूद एक हजार से अधिक संदिग्ध

KKN न्यूज ब्यूरो। देश की राजधानी दिल्ली के तबलीगी मरकज में कई लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। लॉकडाउन के बावजूद यहां एक धार्मिक समारोह में सैकड़ों लोगो की भीड़ जमा हो गई। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बिल्डिंग से 860 लोगों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है और 300 और लोगों को निकाला जा रहा है। सभी को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में ले जाकर भर्ती कराया जा रहा है।

इलाका सील, मुकदमा दर्ज

मामले के खुलासे के बाद से ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात कि गए हैं। डीटीसी की बसों से लोगों को चेकअप के लिए अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। अब तक 24 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि, मरकज में शामिल गई लोगों की संदिग्ध मौत भी हो चुकी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग और विश्व स्वास्थय संगठन की टीम ने इलाके का दौरा किया है। पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

निगरानी में इमारत

मरकज इमरात की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। मेडिकल टीम और पुलिस भी इमारत में मौजूद हैं। सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है। पुरे इलाके को अलग-थलग कर दिया गया है। यहां से किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं है और नाही बाहर का कोई व्यक्ति इमारत के आसपास जा सकता है। इमारत में मौजूद लोगों को भी दूर-दूर कर दिया गया है।

पूरा इलाका होगा सैनिटाइज

दक्षिणी नगर निगम से एक टीम को पूरे इलाके को सैनिटाइज करने के लिए बुलाया गया है। प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है। लोगों को अस्पताल ले जाए जाने से पहले उनका नाम, पता, कॉन्टैक्ट नंबर और उनके यहां आने की तिथि आदि का ब्योरा लिया जा रहा है। इस बीच मरकज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 24 मार्च को हजरत निजामुद्दीन थाने के एसएचओ ने 24 मार्च को नोटिस जारी करके मरकज परिसर को बंद करने को कहा था। उसी दिन 15 सौ लोग यहां से निकल गए। इसके बाद अलग-अलग राज्यों और विदेशी मेहमान सहित करीब एक हजार लोग वहां बच गए थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply