Realme के TV, Watch और Air Buds होंगे लॉन्च

Realme TV

Realme के TV, Watch और Realme Buds Air Neo को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme, TV और Watch सेगमेंट में पहली बार कोई प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है। इन तीनों प्रोडक्ट की लॉन्चिंग ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिये की जाएगी। Realme इससे पहले ऑडियो सेगमेंट में Realme Buds Air को लॉन्च कर चुकी है। इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12ः30 बजे होगी। कंपनी द्वारा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग YouTubeTwitter और Facebook पर की जाएगी। हमने इनके लिंक सोशल मीडिया के नाम के साथ लिंक किए हुए हैं, जिन पर आप क्लिक करके लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Realme TV
Realme TV

Realme TV कंपनी का Smart TV के सेगमेंट में पहला प्रोडक्ट है। अब तक लीक हुई जानकारी के अनुसार, यह दो स्क्रीन साइज में लॉन्च हो सकता है। कंपनी के टीजर के अनुसार, यह टीवी मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें काफी पतले बेजेल होंगे। इसके साथ ही, कंपनी ने जानकारी दी थी कि, वह अपने टीवी में 4 स्पीकर का सेटअप देगी, जो कुल 24W का आउटपुट देंगे और साथ ही यह डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करेंगे। रियलमी टीवी Android TV प्लेटफॉर्म पर काम करेंगी। रियलमी इंडिया के CEO माधव सेठ ने जो रिमोट दिखाया था, जिसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, अमेज़न प्राइम वीडियो और गूगल असिस्टेंट का बटन अलग से दिया जाएगा।

Realme Watch
Realme Watch

रियलमी की पहली वॉच के बारे में कंपनी ने पहले ही जानकारी दे दी है कि, उसमें 1.4 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले होगी और उस प्राइस सेगमेंट में आने वाली यह सबसे बेहतरीन डिस्प्ले होगी। इसके अलावा, इसमें एक से ज़्यादा स्ट्रैप्र के विकल्प दिए जाएंगे और कई वॉच फेसेस भी मिलेंगे। इसके अतिरिक्त कंपनी ने बताया है कि, Realme Watch में 14 स्पोर्ट्स मोड दिए जाएंगे, जो एक्टिविटी को ट्रैक करेंगे। इसमें हार्ट रेट सेंसर के साथ SpO2 sensor भी मिलेगा।

Realme Buds Air Neo
Realme Buds Air Neo

Realme Buds का यह एक किफायती वेरियंट होगा। Realme Buds Air Neo में 13 mm का ड्राइवर्स सपोर्ट और डुअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी जाएगी। यह Earbuds सुपर लो लेटेंसी मोड के साथ आएगा, जो गेमिंग के लिए मददगार साबित होगा। बैटरी बैकअप की बात करें, तो यह 3 घंटे के बैटरी बैकअप दे सकता है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply